मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नागपंचमी पर स्थानीय गंगा घाटों से जल लेकर मांडा के बूढ़े नाथ शिवालय पर जलाभिषेक करने आये कांवरियों पर ग्राम प्रधान मांडा ने सदस्यों के साथ पुष्पवर्षा की ।
मंगलवार को मांडा खास सहित विभिन्न गांवों के तमाम कांवरिये स्थानीय डेंगुरपुर, महेवाकला गंगाघाट से जल लेकर दस किमी पदयात्रा करके मांडा पहाड़ पर स्थित बूढ़े नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आये । जलाभिषेक करने वाले कांवरियों पर ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली ने ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया और जलपान कराया। ग्राम प्रधान द्वारा किये गये सहयोग एवं पुष्पवर्षा की कांवरियों व ग्रामीणों ने सराहना की।