प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। बता दें कि 17 अगस्त बुधवार को अपराह्न 3 बजे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज इकाई के तत्त्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल के पद से सेवानिवृत्त पीसीएस मार्तंड सिंह ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह ने किया।
तिरंगा यात्रा कार्यक्रम स्थल बॉयज हाइस्कूल के सामने से प्रारम्भ होकर धोबीघाट पेट्रोल पंप से होते हुए सुभाष चौराहे तत्पश्चात पी0डी0 टंडन पार्क चौराहे (हनुमान जी के मंदिर के पीछे) से उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग होते हुए महाराणा प्रताप चौराहे पर समाप्त हुई। कार्यक्रम मे शिवशंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, राज कुमार सिंह चौहान, कृष्ण बहादुर सिंह, इंजीनियर राजेश सिंह, दिग्विजय सिंह, कोषाध्यक्ष इजलेश सिंह, राजेश सिंह, संजय फौजी, विकास सिंह, महामंत्री अजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिभाग किये।