मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। आजादी के अमृत महोत्सव एवम आज़ादी के दिन 15 अगस्त को अमिलिया कलां गांव में कुशवाहा बस्ती के लोगों को कीचड़ युक्त सड़क मार्ग से आजादी मिली। जहां आजादी के दिन सड़क का निर्माण कार्य शुरु हुआ। बताते चले कि पिछले 20 सालों से जो अमिलिया कलां गांव में कुशवाहा बस्ती की सड़क की समस्या लगातार चली आ रही थी । उसको गांव के ही एक युवा शैलेश कुमार कुशवाहा ने पिछले डेढ़ साल से लगातार संघर्ष करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों सहित पूर्व विधायक नीलम करवरिया को भी समस्या से अवगत कराया था। जिसको पूर्व विधायक ने संज्ञान में लेते हुए । लोक निर्माण विभाग को सड़क मार्ग को बनाने का आदेश दिया था। उसी मार्ग पर आजादी के दिन निर्माण कार्य शुरू हुआ है। जिसको लेकर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। वही सड़क निर्माण पर गांव के युवाओं ने शैलेश कुमार कुशवाहा को धन्यवाद दिया और कहा कि आज के जमाने में ऐसे युवाओं की सख्त जरूरत है । जो संघर्ष करके इतने सालों से सड़क के सूखे को खत्म कर आजादी के इस खास मौके पर सड़क की समस्या से आजादी दिलवाई। उक्त मौके पर युवाओं ने तिरंगा लेकर निर्माणाधीन सड़क पर नारा लगाया, उक्त मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान के पुत्र ने भी शैलेश कुमार की तारीफ की और कहा कि सड़क निर्माण पुरा होने पर शैलेश जी और उनके युवा शक्ति संगठन के सदस्यों को हमारे तरफ से सम्मानित किया जाएगा। उक्त मौके पर प्रधान पुत्र शुशील आदिवासी, पवन कुशवाहा, रवि सिंह , रोहित कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अमन कुमार, शशि कुशवाहा, तनुज कुशवाहा , सचिन, राकेश कुमार, राधे, पिंकू और प्रदूम कुमार, शिलवंत , तेजबहादुर कुशवाहा आदि युवा वर्ग उपस्थित रहे।