Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : धारदार हथियार से हमला कर पति को उतारा मौत के घाट, पत्नी की हालत गंभीर

SV News

घर में सोते समय हुई वारदात, मचा हड़कंप

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में मे सोमवार की बीती रात धारदार हथियार से हमला कर पति को मौत के घाट उतार दिया जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। घर में सोते समय वारदात हुई। सोरांव के जुड़ापुर दांदू गांव में घर के भीतर सो रहे बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक प्रेम प्रकाश मिश्रा 65 वर्ष घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। मंगलवार सुबह वह घर में ही खून से लथपथ मृत पड़े मिले जबकि उनकी पत्नी नीरजा मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हाल में मिलीं। पत्नी को फाफामऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पति पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। सोरांव पुलिस के साथ ही आला अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच पड़ताल जारी है। पुलिस परिजनों से पूछताछ में जुटी है फिलहाल उन्होंने किसी रंजिश की बात से इंकार किया है। ऐसे में यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि वारदात में किसी घुमंतू गिरोह का हाथ हो। फिलहाल मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad