मिर्जापुर (राजेश सिंह)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बुधवार को गैपुरा चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें तीन कांस्टेबल भी शामिल हैं। गैपुरा चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिलीं थीं। मामले में एसएसपी ने चौकी प्रभारी आनंद शंकर सिंह, मुख्य आरक्षी अखिलेश राय, छोटेलाल यादव, तनु पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाह बरतने पर चौकी प्रभारी समेत चार लोगों को लाइन हाजिर किया गया है। हालांकि अभी तक इस कार्रवाई के पीछे के कारणों बहुत स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।