प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिविल लाइंस इलाके में मसाज पार्लर में फेस मालिश करा रहे एक दारोगा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारी सन्न रह गए। आननफानन में एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने जांच के आदेश दे दिए। एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा ने रिपोर्ट एसएसपी को भेजी दी है, जिस पर शुक्रवार रात दारोगा को निलंबित कर दिया गया।
सिविल लाइंस के सुभाष चौराहा स्थित पुलिस चौकी में तैनात दारोगा राकेश चंद्र शर्मा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह वर्दी पहने एक मसाज पार्लर में कुर्सी पर बैठे नजर आते हैं। एक युवती फेश मालिश कर रही है। यहां गाना बजने की आवाज भी आती है। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और अफसरों ने देखा तो हतप्रभ रह गए। मामला एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा को जांच के निर्देश दिए। एसपी सिटी का कहना है कि वर्दी में फेश मालिश करने वाले दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दे दी गई है। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय का कहना है कि दारोगा राकेश चंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।