प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज इलाके के ताला कछार में मंगलवार की सुबह तेंदुए के आने से खलबली मच गई। बाढ़ में बहकर आया तेंदुआ ग्रामीणों को देखकर कछार में एक पेड़ के ऊपर चढ़कर बैठ गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटी रही लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। कछार में गंगा की दो धाराओं के बीच टापू पर दक्षिणी कोटवा गांव के कुछ युवक नाव से बाढ़ में फंसे अपने मवेशियों को निकालने गए थे। इसी बीच युवकों की नजर टापू पर बैठे तेंदुए पर पड़ी।
इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर तेंदुआ पास के एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गया। ग्रामीणों की सूचना पर शाम को वन विभाग फूलपुर के क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत दुबे, वीरेंद्र सिंह, ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंचे और तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास किया पर अंधेरा होने और जलभराव से सफलता नहीं मिली। इससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहाैल है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चारों तरफ पानी होने के कारण रेस्क्यू संभव नहीं हो सका है। तेंदुए पर नजर रखने के लिए दो वनकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। बाढ़ का पानी कम होने पर दोबारा रेस्क्यू किया जाएगा।