मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विकास खंड उरुवा अंतर्गत ग्राम सभा अछोला में कराए जा रहे उप चुनाव के दौरान मेजा पुलिस ने वोट डालने मे बुजुर्गों एवं दिव्यांग लोगों की मदद किया। वोटिंग के दौरान थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह का विशेष रूप से दिव्यांग लोगों की मदद करते देखा गया। मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर से पहुंचे दिव्यांग का उसे अपना मताधिकार का प्रयोग करने में थाना प्रभारी ने अहम भूमिका अदा की।