मेजा, प्रयागराज (हरिश्चंद्र त्रिपाठी/श्रीकान्त यादव)। मेजा सर्किल क्षेत्र के सीओ अमिता सिंह का स्थानांतरण होने के बाद मेजा के नए सीओ विमल किशोर मिश्र बने। बता दें कि शनिवार को एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी घूरपुर रहे विमल किशोर मिश्र को वहां से स्थानांतरित कर मेजा सीओ की जिम्मेदारी सौंपी। बीते तीन चार दिन पहले सीओ मेजा रहीं अमिता सिंह का स्थानांतरण हो गया।