मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा अंतर्गत ग्राम सभा अछोला में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मस्तराम दुबे के नेतृत्व में "द हंस फाउंडेशन" प्रयागराज टीम के द्वारा अछोला पंचायत भवन पर कैंप लगाया गया, जिसमें 73 लोगों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। उक्त अवसर पर 23 लोगों का मलेरिया, टाइफाइड, शुगर, यूरिन, हिमोग्लोबिन, आदि कई तरह की निःशुल्क जांच किया गया और निःशुल्क दवा वितरित किया गया। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मस्तराम दुबे, द हंस फाउंडेशन टीम की डॉ अमित बाल्मीकि, प्रीति कुमार (एएनएम), मनीष यादव लैब टेक्नीशियन, नितेश शुक्ला फार्मासिस्ट, अरविंद शुक्ला पायलट उपस्थित रहे।