मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे एक निमंत्रण में शामिल होने जा रहे शिक्षक विधायक झांसी प्रयागराज खंड के प्रत्याशी व एमएलसी का सपाइयों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
बता दें कि गुरुवार को मेजा मे एक निमंत्रण में शामिल होने जा रहे झांसी प्रयागराज खंड शिक्षक विधायक के प्रत्याशी डॉ एस पी सिंह पटेल व समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ मानसिंह यादव को सपा नेता इंद्रेश सिंह यादव के नेतृत्व मे मेजारोड चौराहे पर दर्जनों सपाइयों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमेशा समाजवादी पार्टी सरकार में हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार ने वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने का ऐतिहासिक फैसला लेकर लाखों शिक्षकों के भविष्य बनाने का काम किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जयशंकर भारती, श्रीमती गीता भारती पूर्व जिला सचिव महिला सभा, संजू यादव पूर्व प्रभारी यमुनापार, संगमलाल भारती, सत्या सिंह पटेल, राममिलन फौजी, सरवर हुसैन सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे।