थाना समाधान दिवस खीरी में नही हुआ एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण
बड़ोखर, प्रयागराज (सत्यम तिवारी/रोहित पाण्डेय)। खीरी थाना अंतर्गत शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे उपजिलाधिकारी कोरांव योगेन्द्र सिंह खीरी थाना पहुँच कर फरियादियो की फरियाद को सुना जबकि कुल 16 प्रार्थना पत्र मौके पर प्राप्त हुए जिसमे राजस्व व पुलिस विभाग के ज्यादातर शिकायते देखने को मिली जिसमे महज एक भी शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण नही हो सका|जिससे समाधान दिवस में आने वाले फरियादियो के निराशा ही हाथ लगी|वही उपजिलाधिकारी कोरांव ने अधिनस्तो को मौके पर जा कर निस्तारण के निर्देश दिए|इस दौरान थानाध्यक्ष खीरी के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे|