Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा : बाढ़ से गांवों में पंहुचा टोंस नदी का पानी, डूबी सड़क का थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के टोंस नदी में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। बाढ़ का पानी गांवों में घुसने लगा है। भसुंदर खुर्द, बरसैता, जनवार सहित नदी के तटीय इलाकों के गांवों में पानी घुसने लगा है। मेजा के बरसैता व भसुंदर खुर्द के बीच नाले पर बना रपटा पुल पर पानी काफी तेजी से बढ़ा है, और मेजारोड कोहड़ार मार्ग डूब गया है। यही स्थिति रही तो जल्द ही अगल-बगल के गावों में भी पानी घुस जाएगा। बढ़ रहे पानी को देखते हुए लोग खासे परेशान हैं। वहीं रपटा पुल पूरी तरह से डूबा है।

SV News

वहीं इलाकाई पुलिस ने शनिवार को बरसैता व भसुंदर खुर्द के बीच रास्ते में लगाए गए नाविकों को क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर बैठाने से रोक दिया है। थाना प्रभारी मेजा ने नाविकों से कहा कि क्षमता से ज्यादा लोगों को नाव पर यात्रा न कराएं। क्षमता को देखते हुए लोगों को नाव पर बैठाएं। बाढ़ से मेजारोड-कोंहड़ार मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। वहां प्रशासन ने नाव लगा दिया है। नाव से यात्रियों को पार कराया जा रहा है। शनिवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ वहां का जायजा लिया और नाविकों को सुझाव दिया है कि क्षमता के हिसाब से यात्रियों को ले जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad