मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। उप डाकघर भारतगंज के पोस्ट मास्टर राम बिहारी मिश्रा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ ।
उप डाकघर भारतगंज में पिछले तीन सालो से कार्यरत पोस्ट मास्टर राम बिहारी मिश्रा का हेड ऑफ़िस प्रयागराज में स्थानांतरण हो गया । भारतगंज डाकघर के कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर और साल, मिष्ठान्न देकर विदाई किया गया l समारोह में नये पोस्ट मास्टर अखिलेश कुमार तिवारी, डाक सहायक दिनेश चंद्र शुक्ला, पैकर अवधेश कुमार तिवारी, बीपीएम नहवाई दिनेश सिंह, बीपीएम भंजनपुर इन्द्रमणि पाठक, बीपीएम कोसड़ा कलाँ भारत सिंह, मोहम्मद कैफ़, राजमणि पाठक, राम कृष्ण कुशवाहा, चंद्रशेखर, सांवर अली, सूरज, बृजेश तिवारी, विश्वशांति, इन्द्रमणि जैसल, शिवरक्षा, राजपति आदि विदाई समारोह में मौजद रहे l विदाई समारोह में सभी कर्मचारियों की आँखे नम रहीं l