मेजा, प्रयागराज (श्रीकांत यादव)। बुधवार को मेजा के टुडिहार गांव में हुए बत्तख कारोबारी के हत्यारोपियों को 24 घंटे के अंदर मेजा पुलिस ने धर दबोचा। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल हथियार बरामद कर अगली कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात टुडिहार गांव में बत्तख कारोबारी सोहनलाल निवासी उमरी थाना घूरपुर की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने परिजनों से मिली नामजद तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई। वहीं 24 घंटे के अंदर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा रामभवन वर्मा, दरोगा गोविंद राम ने पुलिस टीम के साथ हत्यारोपी रामरक्षा उर्फ मदारी व चंदन पुत्रगण स्व हुबलाल निवासी टुडिहार थाना मेजा को घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल दो अदद लाठी बरामद कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को दोपहर मृतक सोहनलाल व हत्यारोपियों के बीच विवाद हुआ था। वहीं उसी दिन रात को घटना हुई।