मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। देश के प्रति प्रेम रखने वाले लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाल हर व्यक्ति को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूक कर रहे हैं। हर घर तिरंगा अभियान व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मां शीतला इंडेन ग्रामीण वितरक रामनगर के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा बड़े धूमधाम ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की तरह निकाली गई। उक्त मौके पर प्रोपराइटर शीतला इंडेन गैस रामनगर सुनीता देवी के नेतृत्व मे अमृत महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर अनुज शेखर, योगेश पांडे, वकील चंद्र, कमल चंद्र, श्याम धर, पन्नालाल, अजय यादव, सुरेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।