कानपुर (राजेश सिंह)। नए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने चार्ज संभालने के साथ ही अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। यातायात व्यवस्था और विवेचनाओं की गुणवत्ता के लिए एसओपी के जरिए सुधार किया जायेगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा की शासन की जो प्राथमिकताएं हैं उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा। अपराध और अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा की यातायात के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर एसओपी के तहत कार्य किया जाएगा। एक्सपर्ट के जरिए कहां-कहां डायवर्जन होने हैं कहां वन वे और कहां व्यवस्था को दुरुस्त करना है इस पर कार्य किया जायेगा। जल्द ही शहर के लोगों को यातायात व्यवस्था में सुधार दिखेगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नई इमारत के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रयास होगा कि इस साल तक शासन से उसकी स्वीकृति के साथ ही कारदाई संस्था चिन्हित कर दी जाए।