प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनापार इलाके मे एक छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि एक दिन सभी को मरना है और वह आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार घूरपुर थाना क्षेत्र के उमरी तालुका पुरवा गांव निवासी लल्लू राम यादव के बेटों में सबसे छोटा नीरज यादव था। वह पिछले चार माह से नैनी कर्बला मोहल्ले के समीप स्थित कांशीराम आवास योजना में रहकर पुलिस की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार सुबह जब देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों खटखटाया। कोई उत्तर न मिलने पर खिड़की से झांका तो छात्र फंदे से लटका हुआ था। यह जान वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और घरवालों को जानकारी दी। पुलिस को छात्र के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। उसमें एक दिन सभी को मरना है जैसी बात लिखी हुई थी। फिलहाल नैनी पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। इलाकाई पुलिस छानबीन कर रही है।