मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बाबू फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज , बोधीपुर मांडा में आयोजित तहसील स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में जूनियर में बोधीपुर व सीनियर में सरदार पटेल इंटर कॉलेज विजेता बने ।
शुक्रवार को फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज बोधीपुर, हाटा में आयोजित बालीबाल प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर दोनों टीमों ने भाग लिया। सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो, गोपाल इंटर कॉलेज कोरांव, फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज बोधीपुर, हाटा, चौधरी शिव जोखन इंटर कॉलेज जवाइन,जिला पंचायत इंटर कॉलेज दोहथा आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बोधीपुर हाटा ने जूनियर वर्ग में सिकरो को 12-15, 15-12, 15-8 से पराजित किया। सीनियर वर्ग में सरदार पटेल ने गोपाल विद्यालय को 21-14, 20-22, 21-11 से पराजित किया। विजयी टीमें जिले में भी प्रदर्शन करेंगीं। प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के क्रीड़ाध्यक्ष, अभिभावक व छात्र मौजूद रहे । विजयी टीमों को पुरस्कार वितरण मेजबान विद्यालय फतेह बहादुर इंटर कॉलेज बोधीपुर के प्रधानाचार्य हरि शंकर पटेल ने किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के सीनियर वर्ग की छात्राओं ने भी भाग लिया, लेकिन अन्य विद्यालयों से छात्राओं की टीम न आने से फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज की छात्राएं जिले में प्रदर्शन हेतु चयनित की गयीं।