Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक से सात चेक छीनकर भरा 57 लाख, धमकी देकर कराया हस्ताक्षर, पांच पर लूट का मुकदमा दर्ज

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। 22 ट्रकों के मालिक को पांच आरोपियों ने जबरदस्ती रोककर सात चेक छीनकर 57 लाख रुपये की धनराशि भरकर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराया और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित के तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है । 
थाना क्षेत्र के कोसड़ा कला गाँव निवासी अमित कुमार सिंह 22 ट्रकों के मालिक व अभिषेक कांस्ट्रक्टर के प्रोपराइटर ने बुधवार को थाने में तहरीर दी कि उनका आफिस विन्ध्याचल में है । 9 सितम्बर की रात नौ बजे वे विंध्याचल से लौटकर अपने घर आते वक्त जब मांडारोड बाजार में पहुंचे, तो राजापुर गाँव निवासी अभिनव प्रताप सिंह, राजीव उर्फ राजू सिंह व दिनेश ने दो अज्ञात लोगों के साथ उनको रोका और जबरदस्ती उनका पीएनबी मांडा खास का चेक संख्या 764008 से 764016 कुल छ चेक छीनकर उसपर 57 लाख रुपये भरकर हस्ताक्षर करवा लिया। आरोपियों ने यह कहा कि अपनी ट्रकों से मेरे क्रशर प्लांट से ही गिट्टी उठाओ, अन्यथा बोटी बोटी काटकर फेंक देंगे। तहरीर पर पांचों आरोपियों के खिलाफ लूट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा मांडा पुलिस ने दर्ज कर लिया, लेकिन जल्दबाजी में आरोपी चार से अधिक होने पर भी बलवा की धारा नहीं लिखा । फिलहाल दोनों पक्षों के तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad