मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एंबुलेंस से सीएचसी लायी जा रही प्रसूता की जंगल में ही हालत खराब होने पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने जंगल में ही एंबुलेंस रोककर सकुशल प्रसव कराया ।
बुधवार रात दस बजे सूचना मिलने पर बनवारी खास गाँव की गर्भवती रीना देवी पत्नी राजेश कुमार को सीएचसी लाने के लिए मांडा सीएचसी के एंबुलेंस 102 के ईएमटी सुशील कुमार व चालक शमशेर अली गर्भवती के घर पहुँचे । गर्भवती को हॉस्पिटल लाते समय रास्ते में गेरुआडीह जंगल में असहनीय प्रसव पीड़ा होने के कारण एंबुलेंस रोककर गाड़ी में ही प्रसव कराना पड़ा । प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं ।