मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। भारतगंज बिहसड़ा मार्ग गड्ढायुक्त एवं बेहद खराब होने से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।
भारतगंज कस्बे से बिहसड़ा बाजार की दूरी आठ किलोमीटर है । इसी मार्ग पर पयागपुर रमगढ़वा, भंजनपुर, पटेहरा आदि तमाम ऐसे गाँव हैं, जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों लोग व्यवसाय, प्राइवेट नौकरी व खरीदारी के लिए भारतगंज कस्बे आते हैं। अखिलेश ओझा, त्रिवेणी प्रसाद ओझा, पप्पू बीडीसी, संगम लाल विश्वकर्मा, सुरेश कुमार आदि तमाम राहगीरों ने बताया कि इस जर्जर मार्ग के चलते बीमार, वृद्ध व स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। दोपहिया वाहन चालक अक्सर इस मार्ग के गड्ढों में भरे बरसाती पानी से गिरकर घायल होते रहते हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, तहसील व थाना समाधान दिवस में भी शिकायत की, लेकिन जर्जर मार्ग ठीक नहीं हो पाया ।