मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बरसाती पानी का निकास न होने से महुआरीखुर्द ग्राम पंचायत के तमाम मोहल्ले बरसात तक पानी से घिरे रहते हैं और वीपी प्रतापपुर राजमार्ग भी जलमग्न हो जाता है , जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
क्षेत्र के भारतगंज प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज कस्बे से सटे महुआरीखुर्द ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में काफी परेशानी उठानी पड़ती है । तमाम अवैध मकान बन जाने और नालियां जाम होने से इस ग्राम पंचायत के तमाम मोहल्ले बरसात तक बरसाती पानी से डूबे रहते हैं और वीपी प्रतापपुर राजमार्ग भी जलमग्न हो जाता है, जिससे मोहल्ले व राजमार्ग के राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है । बरसाती पानी भरे होने से घरों में सांप, बिच्छू आदि जहरीले जीव भी घुस जाते हैं। धूप होने पर जमे हुए पानी के सड़ांध व बदबू से मोहल्ले के लोगों का जीना हराम हो जाता है । बरसाती पानी के जमाव से घरों के नींव में भी पानी प्रवेश कर जाता है, जिससे हर साल कुछ लोगों के घर भी धराशायी हो जाते हैं। हर बार ग्राम प्रधान बदलते रहे, लेकिन इस ग्राम पंचायत के जल जमाव की समस्या में बदलाव नहीं आ पाया । गाँव के प्रदीप कुमार, पन्नालाल सहित तमाम लोगों ने तहसील समाधान दिवस में भी शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है ।