प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। कोरांव के मडफा कला गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना पर उपजिलाधिकारी कोरांव व इलाकाई पुलिस ने लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के मडफा कला गांव मे मंगलवार की शाम करीब पांच बजे रिमझिम बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से गांव के ही विजय कुमार विश्वकर्मा (22) पुत्र नारायण प्रसाद विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना पर उपजिलाधिकारी कोरांव, इलाकाई पुलिस व हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचकर लिखापढ़ी किया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपजिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। आकाशीय बिजली से मृत युवक बाइक का मिस्त्री था और बाइक रिपेयरिंग की दुकान से परिवार का भरण पोषण करता था। गांव के लोगों ने बताया कि वह हंसमुख स्वभाव का था। उसकी मौत से परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में गम का माहौल है। मृत विजय की पत्नी विमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।