मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। आम रास्ते व राजमार्गों पर मवेशियों और आवारा गो वंशों का कब्जा होने से राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है तथा आये दिन लोग दुर्घटना ग्रस्त होकर अस्पताल पहुँच जाते हैं।
मांडा क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग, वीपी प्रतापपुर राजमार्ग, मांडा मेजा, मांडा कोरांव, भरारी लालगंज, भारतगंज बिहसड़ा, मांडा बरौंधा आदि मार्गों पर हमेशा आवारा गो वंशों और मवेशियों का डेरा जमा रहता है । इन मार्गों पर वाहन चालकों को जगह जगह वाहन रोककर सड़क से मवेशियों को हटाना पड़ता है, तभी बड़े वाहन आगे की यात्रा तय कर पाते हैं। अचानक सड़क पर भागते मवेशियों से अक्सर दोपहिया वाहन चालक बुरी तरह चुटहिल होकर अस्पताल पहुँच जाते हैं। मांडा में तीन सरकारी गो आश्रय होने के बावजूद भी टैग लगे तमाम गोवंश भी इन सड़कों पर दिखाई पड़ते हैं। तमाम राहगीरों और वाहन चालकों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से आम रास्तों को मवेशियों से मुक्त कराने की मांग की है ।