मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा मे दर्जनों से अधिक क्रशर प्लांट बगैर मानक के चल रहे हैं। अधिकतर प्लांट मालिकों ने मानक के तहत पौधरोपण, पानी के छिड़काव आदि की व्यवस्था नहीं की है जिसके चलते प्लांटों से उड़ने वाली धूल से लोग बीमार हो रहे हैं। इसके अलावा ब्लास्टिंग के चलते आसपास के लोगों के मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। मानकों के विपरीत चल रहे इन प्लांटों पर सख्ती के कार्रवाई नहीं होने के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रही है। इसके अलावा अवैध खनन और परिवहन से सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा है। सरकार अगर विशेष टीम जांच कराए तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा होगा।
बता दें कि मेजा के भटौती क्रशर प्लांटों के साथ साथ खीरी थाना क्षेत्र के पास कचरा पहाड़ी पर स्थित क्रशर प्लांट में भी मानक से ज्यादा खनन किया गया है। खनन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से नियमित जांच नहीं करने से प्लांट मालिक बेखौफ होकर मानक के विपरीत प्लांट चला रहे हैं। मेजा के कचरा व भटौती में दर्जन भर से अधिक क्रशर प्लांटों से उड़ने वाली धूल से आसपास के लोग और राहगीर परेशान हैं। धूल के चलते लोग दमा, टीबी आदि बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।