सेवा पखवाड़ा के छठे दिन जल संरक्षण के तहत जल है तो कल है पर भाजपाइयों ने किया संवाद
बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की छठे दिन सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम जल संरक्षण के अंतर्गत जल ही जीवन है इस विषय में संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी ने कहा की पानी की एक एक बूंद बहुत कीमती है इसे व्यर्थ में न बहाए जितनी आवश्यकता हो उतना ही खर्च करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ला ने कहा की बारिश के पानी को तालाबों और पोखरों में इकट्ठा करें। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का मंडल महामंत्री नीरज केसरवानी ने अभिनंदन किया और कहा कि हैंडपंप, समर्सिबल का उपयोग उतना ही करें जितनी आपको आवश्यकता हो व्यर्थ न जाने दे।
संचालन महामंत्री भूपेन्द्र पाठक ने किया कार्यक्रम में उपस्थित पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुधाकर सिंह, होरीलाल केसरवानी, विजय बहादुर भदौरिया, सुधांशू मिश्रा, रावेंद्र तिवारी, जसरा प्रधान आशीष सोनकर, ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जल संरक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपचंद्र मोदनवाल, विवेक सिंह भदौरिया, रंजीत गुप्ता, सुरेंद सोनकर, कल्पना मिश्रा, बबिता सिंह, प्रवीण मालवीय, राकेश पाठक, पुष्कर शुक्ला, हजारी लाल पटेल,स्वतंत्र शुक्ला, क्षेत्रिय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।