मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा मे सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में शिक्षक दिवस के रूप मे डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इसी क्रम मे मेजा तहसील क्षेत्र के बरहा कला गांव स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के रूप मे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। शिक्षक दिवस पर स्कूल के शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे मे चर्चा किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन उमाकान्त यादव, प्रधानाचार्य विनय पांडे, अध्यापक संदीप यादव, आशू यादव, अभिषेक, रंजीता यादव, रोली पांडे, रिया पांडे, पिंकू, निशू सिंह सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।