मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के मड़िहान में बकाया बिल की वसूली करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट की घटना हुई। पीड़ित विद्युत कर्मियों की तहरीर पर मड़िहान कोतवाली में पूर्व बीडीसी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वसूली करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट के मामले में पूर्व बीडीसी समेत दो लोगों के खिलाफ मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामला मड़िहान क्षेत्र के सितलगढ़ गांव का है। बकाएदारों के विरुद्ध एक मुश्त समझौता योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा बिल वसूली का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गुरुवार को जेई राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा सितलगढ़ गांव में वसूली व कनेक्शन काटने का कार्यक्रम चलाया जा रहा था। इस दौरान डेढ़ लाख के बकाएदार पूर्व बीडीसी होरीलाल से पैसा जमा करने की बात कही गई। बकाया जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटने के लिए निर्देश दिया गया। इसी बात को लेकर बात बढ़ गयी। होरीलाल व दिनेश पटेल पर आरोप है कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की गयी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलास में जुट गई।इस सम्बन्ध में प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।