Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज मे ब्‍लाक प्रमुख का इस्तीफा, आज नहीं होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बहरिया ब्‍लाक प्रमुख योगेश पांडेय के इस्‍तीफा के बाद राजनीतिक गलियारे की हवा बदल गई है। बहरिया ब्‍लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर आज यानी शुक्रवार को दिन निश्चित हुआ था। इसकी सभी तैयारियां भी पूरी हो गई थीं। हालांकि इसी बीच गुरुवार की रात में बहरिया ब्‍लाक प्रमुख ने इस्‍तीफा देकर कयासों पर विराम लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि शशांक मिश्र की ओर से क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र जिलाधिकारी प्रयागराज को प्रस्तुत किया गया था। शपथ पत्र की जांच के बाद ब्‍लाक प्रमुख बहरिया योगेश पांडेय के खिलाफ 27 अगस्त को यह निर्णय लिया गया था कि 16 सितंबर के दिन अविश्वास प्रस्‍ताव की तिथि निश्चित की गई थी। 

जिलाधिकारी को सौंपा था शपथ पत्र 

इसी बीच 78 बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र वर्तमान ब्लाक बहरिया योगेश पांडेय की ओर से जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपा गया। इस पर जिलाधिकारी ने निदेशक पंचायती राज से दो सितंबर को मंतव्य की मांग की थी। 
पांच सितंबर को जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा की ओर से पत्र जारी किया गया था। इसके तहत जब तक निदेशक पंचायती राज का मंतव्य नहीं आता है, तब तक के लिए अविश्वास प्रस्ताव की तारीख टाल दी गई थी। इसी बीच अपने अपने पत्र को लेकर शाशांक मिश्र व योगेश पांडेय कोर्ट की शरण में गए थे। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने 16 सितंबर को ही सदन में चर्चा के बाद अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान कराने का निर्णय लिया गया था। 

स्‍थानीय प्रशासन ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव की तैयारी की थी 

ब‍हरिया ब्‍लाक प्रमुख के खिलाफ आज होने वाले अविश्‍वास प्रस्‍ताव की तैयारी स्‍थानीय प्रशासन ने कर ली थी। गुरुवार को दिन भर ब्लाक मुख्यालय पर तैयारी की हुई थी। शाम को तैयारियों का जायजा लेने उप जिलाधिकारी फूलपुर शुभम् श्रीवास्तव भी पहुंचे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad