प्रयागराज (राजेश सिंह)। सराय ममरेज थाना क्षेत्र के छातौना गांव में कच्ची दीवार अचानक ढह जाने से खेल रहे दो मासूम बच्चों की जान चली गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायममरेज थाना क्षेत्र के छतौना गांव के रहने वाले मंगला प्रसाद शर्मा का 6 वर्षीय बेटा और ननिहाल आई 5 वर्षीय श्रेया पुत्री अभयराज निवासी परवेजाबाद थाना उतरॉव शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घर के पास खेल रहे थे। इसी बीच बगल स्थित पुरानी जर्जर कच्ची दीवार ढल गई। जिसमें दब जाने से दोनों मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मां-बाप सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी हंडिया, एसएसपी, एसपी गंगापार सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे का आश्वासन
सरायममरेज के छतौना गांव में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन दिया और परिजनों को ढांढस बंधाया।