मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय, एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र के निर्देश पर मेजा थाना व खीरी थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के इनामिया आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी खीरी अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व मे थाना मेजा व थाना खीरी की संयुक्त पुलिस टीम दरोगा जगदीश कुमार चौकी प्रभारी सिरसा, हेड कांस्टेबल त्रिवेंद्र सिंह व कांस्टेबल अरविन्द चौबे ने गैंगस्टर एक्ट मे वांछित 15 हजार रुपए के इनामिया आरोपी रोहित कुमार पटेल पुत्र मोहनलाल पटेल उर्फ कल्लू पटेल निवासी माता का पूरा, रामनगर थाना मेजा को थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी के खिलाफ गौ हत्या निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज था और 15 हजार रुपए का इनामिया आरोपी था। जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।