मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम ने 70 लीटर कच्ची शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि शनिवार को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह व आबकारी निरीक्षक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे थाना मेजा व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रामशिव पुत्र मुंदर निवासी बिसहिजन कला थाना मेजा को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मेजा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से 70 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद किया गया और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।