वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कम्प
बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। कोरांव विधानसभा के भाजपा विधायक राजमणि कोल पुलिस को ही जम कर लताड़ लगाते नजर आये जिसका वीडियो भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है|बता दे की 17 सितम्बर को प्रधानमन्त्री जन्मोत्सव कार्यक्रम में बड़ोखर स्थित अभिभाषण में मंच से बड़ोखर चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह की क्षेत्र में कार्यप्रणाली को लेकर नाराज दिखे पुरे भाषण में चौकी इंचार्ज पर फर्जी केस में लोगो को जेल भेजने समेत मुख्यमन्त्री योगिआदित्य नाथ के आदेशो पर काम न करने का भी आरोप लगाया साथ ही कहा की चौकी इंचार्ज ऐसा कर रहा है और लोगो को कष्ट पंहुचा रहा है|वही वीडियो सोसल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है|साथ ही मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओ ने एसएसपी प्रयागराज से ऐसे चोकी प्रभारी पर कठोर कार्यवाही की मांग की है|फिलहाल सत्ताधारी विधायक को अगर पुलिस के रवैये के प्रति आवाज उठानी पड़ रही है तो आम जनमानस की क्या स्थिति होगी ये आप आन्दाज स्वयं लगा सकते है|फ़िलहाल पुलिस विभाग के आला अफसरों द्वारा कार्यवाही कब अमल में लायी जायेगी ये देखने वाली बात होगी|