बरसइता के पास मेजारोड कोहड़ार मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए की घोषणा
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
इलाहाबाद की सांसद प्रो0रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। सांसद ने क्षेत्र के बढ़ प्रभावित दर्जनों गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। सांसद ने गांवों में उनकी समस्याओं को बारीकी से जाना और हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने एस डी एम मेजा को विभिन्न योजनाओं के तहत गरीब व असहाय लोगों को मदद के लिए निर्देशित किया। सांसद ने गुरुवार को कटका, प्रा 0वि 0मेडरा,कोना, इसौटा, कोहड़ार में बुल्ले पांडेय के लड़के के निधन पर शोक संवेदना,मांडा में भाजपा कार्यकर्ता कन्हैयालाल के निधन पर शोक संवेदना,सुरुवा दला पर में पूर्व प्रधान कमलेश तिवारी के दादा के निधन पर शोक संवेदना और नैनी ए डी ए में जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम करछना, मेजा के अलावा भाजपा नेता अमरेश तिवारी,उनके निजी सचिव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। भाजपा नेता अमरेश तिवारी ने सांसद जोशी को बाढ़ से उपजे हालातों से जहां अवगत कराया, वहीं उन्होंने मांग की कि बाढ़ से चौपट हुई फसल का लोगों को मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने मेजारोड कोहड़ार मार्ग के बारसैता गांव की सड़क पर बाढ़ के समय पानी भर जाने के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित हो जाता है।उनकी मांग पर सांसद ने बाढ़ प्रभावित सड़क पर पुलिया निर्माण की बात कही और यह भी आश्वासन दिया कि अगले माह से काम शुरू हो जाएगा।पुलिया निर्माण से क्षेत्रीय लोगों की वर्षों से सारी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।सांसद के इस प्रस्ताव से स्थानीय लोगों ने उनके कार्यों की भूरि भूरि सराहना की और खुशी का इजहार किया है।