प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे पुलिस ने सरेआम गोलियां बरसाने वाले आबकारी सिपाही पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया है। जेल में बंद हत्या के अभियुक्त आबकारी सिपाही विमलेश पांडेय और उसके भाई संदीप पांडेय व तीन अन्य के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया। अब इन अभियुक्तों को जेल से बाहर आने में मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। साथ ही पुलिस अभियुक्तों की अपराध के जरिए अर्जित संपत्ति का पता लगाकर कुर्क करने की भी कार्रवाई करेगी। 30 दिसंबर 2021 को कीडगंज थाना क्षेत्र के बीच वाली सड़क पर सरेआम विमलेश पांडेय ने लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें 4 लोगों की गोली लगी थी। पूर्व विधायक संजय गुप्ता के रिश्तेदार विशाल गुप्ता उर्फ राजन की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अभियुक्तों को कई दिन बाद गिरफ्तार किया था। इस घटना में मौत के बाद कीडगंज इलाके में कई घंटे तक हंगामा हुआ था। आरोपियो में विमलेश का साथी सतीश पांडेय व कृष्ण मुरारी उर्फ लाली को भी पकड़ा गया था। हत्याकांड के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद सामने आया था। फिलहाल इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव का कहना है अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा कायम करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।