प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के शांतिपुरम मिलन चौराहे पर स्कूटी सवार युवक की ओर से डायल यूपी 112 को लूट की सूचना पर पुलिस घंटों हलाकान हुई। सोरांव के यूसुफपुर जिल्ला गांव निवासी अश्वनी पटेल ने सोमवार दोपहर डायल यूपी 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया कि शांतिपुरम मिलन चौराहे के पास आधा दर्जन बाइक सवार युवकों ने उस पर हमला कर उससे दो लाख 15 हजार रुपए और एक सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। स्थानीय पुलिस सहित एसओजी ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की तो पूरा मामला ही फर्जी निकला। पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाले युवक ने ही इसे स्वीकार किया। बताया कि मेरे साथ युवकों ने मारपीट की है। पुलिस ने युवक की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।