प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे शराब की बोतलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। शराब की पैक बोतलें सड़क पर गिर गईं। हादसे के बाद आसपास के लोग मदद को पहुंचे। इनमें से कई शराब के शौकीनों का मन डोल गया। फिर क्या था वे सड़क पर पड़ी शराब की बोतलों को उठाकर भागने लगे। कुछ ही देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई तो कई ग्रामीण शराब की बोतलों को छोड़कर वहां से भाग निकले। लखनऊ से 275 अंग्रेजी शराब की पेटी को ट्रक में भरकर चालक महेश कुमार प्रयागराज के लिए चला था। उसे प्रयागराज के महाराणा प्रताप चौराहे के पास स्थित शराब के गोदाम में शराब की पेटियां पहुंचाना था। गंगापार के फाफामऊ से होकर प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग गया है। फाफामऊ के मलाक हरहर गांव के सामने शराब से भरा ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया। फाफामऊ के मलाक हरहर गांव के निकट गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित ट्रक पलटने के बाद शराब की कई पेटियां सड़क पर गिर गईं और उनमें से सील पैक शराब की बोतल फैल गईं। इसकी जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण ट्रक से बाहर जमीन पर गिरी शराब की बोतलों को लूट ले गए। जबकि कुछ ट्रक चालक की सहायता के लिए भी पहुंचे। इसी बीच सूचना मिली तो फाफामऊ पुलिस वहां पहुंची और शराब लूटने वाले ग्रामीणों को डंडा फटकार कर भगाया। थोड़ी देर में आबकारी विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष ने बताया कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल कुछ पेटी शराब की ग्रामीण उठा ले गए हैं।