यमुनापार, प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार मे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात पुलिस जनपद प्रयागराज द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर चाका जनपद प्रयागराज मे सोमवार को श्रीमती रंजना मिश्रा प्रधानाचार्य, श्रीमती वंदना सिंह, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, श्रीमती शशि चन्द्रा की उपस्थिति में विद्यालय के कुल 210 छात्र छात्राओं को मिशन सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्मेट लगाने, यातायात नियमों एवं सड़क चिन्हों का पालन किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात प्रयागराज के निर्देशन में प्रभारी जागरूकता यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा जागरूक किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त विद्यालय में ही कुल 114 छात्र-छात्राओं को एस0पी0सी0 (स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट) को माह सितम्बर के कार्यक्रम के अनुसार भ्रष्टाचार विषय पर मास्टर ट्रेनर यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यशाला भी सम्पन्न की गयी।