करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल को सजा रहे दो युवकों की करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी पर परिजनों मे रोना पीटना मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है।
बता दें कि करछना थाना क्षेत्र के बरईयवा लाला का पुरा गांव मे दुर्गा पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने के बाद पोल मे लाउडस्पीकर बांधने के दौरान हाईवोल्टेज करंट की चपेट मे आने से लगने से शिवम केसरवानी (18) पुत्र गणेश केसरवानी, राहुल वर्मा (19) पुत्र लाल प्रताप वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह दोनों युवक साउंड सिस्टम और बिजली का काम करते थे। दोनों युवकों की साउंड बांधने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद दोनों पोल से नीचे गिर गए।
जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना पर मौके पर थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच अगली कार्रवाई मे जुटे हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हाईवोल्टेज करंट की चपेट मे आने से दोनों युवक पोल से नीचे गिर गए जिससे दोनों की मौत हो गई है।
परिजनों से बातचीत की जा रही है। परिजनों के लिखित तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।