मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा पुलिस ने दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में वांछित व वारन्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अंतर्गत एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश के क्रम में सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मेजा धीरेन्द्र सिंह व का0 अरविन्द चतुर्वेदी व धर्मेन्द्र यादव द्वारा थाना मेजा में अपराध संख्या 467/22 धारा 376/ 313/504/506 भा 0द 0वि 0 में दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त शाहिद इकबाल पुत्र डॉक्टर लियाकत अली निवासी अमिलहवा हाल मुकाम पता तिगजा थाना मेजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।