मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के उपरौडा गांव मे मण्डलायुक्त ने शासन के दिशा निर्देश पर पानी टंकी का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को मेजा तहसील के उपरौडा गांव मे तीन वर्ष पूर्व करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई पानी की टंकी का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जल निगम के अधिकारी को समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से टंकी में आने वाले पानी के बारे में जानकारी ली और जहां जहां पाइप लाइन बिछाई गई थी वहां खुदवाकर चेकिंग करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही सप्लाई लाइन को दुरूस्त कर गांव में हर घर तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय, तहसीलदार मेजा गजराज सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह, उदयवीर सिंह यादव जे ई मनरेगा, जगदीश कुमार चौकी प्रभारी सिरसा, दरोगा अमृत जयसवाल, ग्राम प्रधान सुरेश यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।