Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाई दूज पर भी मतभेद, आज और कल दोनों दिन मनेगा, जानें टीका करने का मुहूर्त

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। भाई दूज का पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। हालांकि इस साल भाईदूज की तारीख को लेकर लोगों के बीच भम्र की स्थिति है। कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि दो दिन होने से यह भ्रम हुआ है। इसलिए 26-27 अक्तूबर दोनों दिन त्योहार मनेगा।
सूर्यग्रहण के कारण इस बार दिवाली के पांच पर्वो की तिथियों में परिवर्तन हुआ है। दिवाली भी एक दिन पहले हुई। वहीं गोवर्धन पूजा दिवाली से एक दिन बाद हो रही है। मथुरा में भी 26 अक्तूबर को ही गोवर्धन पूजा हो रही है।
भाई दूज को लेकर संशय-26 अक्तूबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया अपराह्न 2.42 बजे से प्रारम्भ हो रही है। इस कारण 26 अक्तूबर को भी भाई दूज है। भाई का टीका उदयव्यापिनी तिथि में ही किया जाता है। चूंकि शाम को गोवर्धन पूजा होती है, इसलिए भाई दूज अगले दिन करना ही सही है।
27 अक्तूबर को द्वितीया तिथि दोपहर 12.45 बजे तक है। बहनों को इससे पहले भाइयों को टीका कर देना चाहिए। कुछ ज्योतिर्विदों का मानना है कि भाई दूज का टीका 26 और 27 दोनों दिन किया जा सकता है लेकिन 26 अक्तूबर को टीका अपराह्न पौने तीन बजे के बाद ही हो सकेगा।
यम और यमुना परस्पर भाई बहन हैं। बहन को शिकायत रहती थी कि उसका भाई कभी मिलने नहीं आता है। एक दिन अचानक यम अपनी बहन यमुना से मिलने चले गए। तब यमुना ने अपने भाई का टीका किया और उनको श्रीफल (गोला) भेंट किया ताकि भाई को याद रहे कि बहन से मिलने जाना है। तभी से भाई दूज पर भाई द्वारा विवाहित बहन के घर जाने और टीका कराने की परंपरा चल रही है। बहन-भाई द्वारा यमुना में स्नान करने का भी इस दिन विधान है।
द्वितीया तिथि समाप्त-27 अक्तूबर को दोपहर 12.45 बजे (उदयातिथि होने से द्वितीया पूरे दिन मान्य)
टीका करने का मुहूर्त-27 अक्तूबर 10.39 से अपराह्न 2.50 बजे तक (चर लाभ अमृत)
दूसरा मुहूर्त-शाम 5.30 से 7.15 बजे तक ( अमृत चौघड़िया)
(ज्योतिषाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय के अनुसार-यदि किसी कारणवश अपराह्न 2.50 बजे तक टीका न कर पाएं तो दूसरे उपरोक्त दूसरे मुहूर्त में भाई का टीका किया जा सकता है।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad