मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के तेन्दुआ कला गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह के बेटे विवेक कुमार सिंह व बेटी संध्या सिंह ने पीसीएस परीक्षा क्वालीफाई कर एसडीएम बन गए। उनके इस सफलता से समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं गुरुवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, करीबीयों व रिश्तेदारों द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा। दोपहर बाद प्रयागराज के पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मेजा के तेन्दुआ कला गांव जाकर एसडीएम बने विवेक कुमार सिंह व संध्या सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कुंवर रेवती रमण सिंह ने विवेक व संध्या के माता पिता कृष्ण कुमार सिंह व प्रतिमा सिंह को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया और बधाई दी। इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि आप दोनों पीसीएस परीक्षा क्वालीफाई कर एसडीएम बनकर मेजा ही नहीं बल्कि प्रयागराज का नाम रोशन किया है। आप दोनों को उज्जवल भविष्य की कामना शुभकामनाएं। आप दोनों ने प्रयागराज के मेजा का गौरव बढ़ाया है।