मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां चौकी के पास शुक्रवार की शाम को एआरटीओ बनकर ओवर लोड ट्रक से अवैध वसूली करने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है। शुक्रवार की रात को फतहां पुलिस चौकी के पहले बाइक सवार कुछ लोग एक ओवरलोड ट्रक को रोककर जांच करने लगते है। बाइक सवार खुद को एआरटीओ बताते हुए ट्रक चालक से पांच हजार रुपये मांगता है। तब तक वहां मौजूद लोग पहुंच कर वीडियो बनाने लगते है। लोगों को उस पर शक हुआ तो वह वहां से निकल गया। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। शहर कोतवाल अरविंद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फर्जी एआरटीओ बनने वाले की तलाश की जा रही है।