मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। दीपावली पर्व के दो दिन पहले धनतेरस को लेकर बाजारों में व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए मेजा पुलिस दिनभर चौराहे पर डटी रही। मेजारोड बाजार के चौराहे से कोरांव रोड, सिरसा रोड, मिर्जापुर रोड व प्रयागराज रोड पर पुलिस की निगाहें लगी रही।
बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, दरोगा सचिन देव वर्मा ने पुलिस सिपाहियों के साथ सुबह से लेकर शाम तक संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व व्यवस्था सुदृढ़ रखने को लेकर चौराहे पर डेरा जमाए रहे।
बता दें कि शनिवार को धनतेरस और 23 अक्टूबर को छोटी दीपावली है। इसके बाद 24 को दीपावली तथा 26 अक्टूबर को भैय्या दूज पर्व है। बाजारों में व्यवस्था मजबूत रहे इसके लिए पुलिस ने चौराहे पर अपनी नजर गड़ाए हुए है। इस दौरान हेड कांस्टेबल शाहिद खान, सुजीत यादव, प्रांशु कुमार मौजूद रहे।