मेजारोड, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। के.पी. इंटरनेशनल स्कूल बंधवा मेजा रोड प्रयागराज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर लोगों का मनमोह लिया। उक्त अवसर पर डायरेक्टर सुनील कुमार पाठक प्रिंसिपल सोनिया तिवारी, अध्यक्ष सुष्मिता मैम, मार्टिना मैम, सेफाली मैम, संध्या मैम, राजेश सर, योगेंद्र सर, मनीष सर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।