मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे सीओ व थाना प्रभारी ने गरीबों के बीच जाकर मिठाई, फल व मोमबत्ती वितरित कर गरीबों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं और खुशियां दी।
बता दें कि सीओ मेजा व थाना प्रभारी मेजा ने दो दिनों से लगातार थाना क्षेत्र के गरीबों के बीच जाकर उनकी दिवाली को रोशन करने का काम किए। मेजा पुलिस ने गरीब बच्चों को दीपावली की बधाई दी और उन्हें मिठाई, फल व मोमबत्ती देकर उनकी दीवाली मे उजाला किया। सीओ विमल किशोर मिश्र व थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के साथ गरीबों के बीच खुशियां भी बांटी। क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बच्चों को पटाखे, मिठाइयां, मोमबत्ती आदि वितरित की।
पुलिसकर्मियों ने मिठाई और पटाखे दिए तो बच्चों के चेहरे चमक गए। खाकी की इस पहल की सभी ने सराहना की। सीओ ने कहा कि दीपावली सर्व समाज के लोगों के लिए खुशियों का त्योहार है। ऐसे में पुलिस की ओर से असहाय लोगों के साथ मिलकर त्योहार मनाने का निर्णय बेहद खुशनुमा पल है। थाना प्रभारी ने कहा कि गरीबों के बीच उनको खुशियां देकर त्योहार मनाना अच्छा लगता है जिससे कि गरीब भी खुशी से त्योहार मनाएं। इस मौके पर हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।