Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाजपा नेता ने वृद्ध विधवा के झोपड़ी पंहुच जलाए दीप, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

SV News

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। भाजपा नेता ने मेजा के बरसैता गांव मे पंहुच वृद्ध विधवा महिला के झोपड़ी में दीप जलाए और हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि वह आपके बेटे की तरह खड़े रहेंगे। बता दें कि दिपावली के दिन सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने दीपावली के अवसर पर क्षेत्र के बरसैता गांव मे गरीब असहाय विधवा जोखनी देवी के घर पहुंचकर दिवाली मनाई और दिया जलाया। भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा प्रकाश पर्व पर हम "चलो उस घर मे दीप जलाए जिस घर मे आज भी अंधेरा है।" 

SV News

अंधेरे का मतलब विजली न होना ही नही अंधेरे का मतलब अभवग्रस्तता, बेसहारा ऐसे घरों और परिवार में दीप जलाकर हम जीवन मे नवजवानों से अपील करता हूँ कि अपने आस पास के ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर दीप जलाए और ऐसे परिवार का सहारा बने।
श्री शुक्ल ने विधवा के आशु पूछते हुए ढांढस बंधाया की जब भी जरूरत पड़ेगी आपके बेटे के रूप मे खड़ा मिलूंगा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, रमाशंकर निषाद, विनय शुक्ल, डॉ राकेश तिवारी, जय शंकर निषाद, राधे श्याम निषाद, राहुल तिवारी सहित कई लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad