मेजा, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। मेजा की पावन धरती को गौरवान्वित करती तेंदुआ ग्राम सभा के होनहारों विवेक सिंह पटेल एवं संध्या सिंह पटेल द्वारा एक साथ पीसीएस क्वालीफाई कर एसडीएम पद पर चयनित होने की प्रेरणादायक आत्मस्फूर्ति प्रदान करनेवाली खबर युवाओं को प्रेरित करती है।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार उर्फ बुलबुल पटेल दोनों प्रतिभावानों से मिलकर उन्हें बधाई देते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा भेंट करते हुए मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर सुनील पटेल जिला अध्यक्ष भदोही, आनंद पटेल भदोही, मनोज पटेल जिला अध्यक्ष युवा मंच यमुनापार, परमानंद पटेल अध्यक्ष विधानसभा करछना, बालकृष्ण सिंह एवं रामराज सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।